– अनौपचारिक माहौल में बच्चों के साथ बैठकर जानी समस्याएं
– मोबाइल नंबर नोट कराया और कहा- समस्या का निराकरण न हो तो हमें सीधे फोन करें
ग्वालियर, 24 जून। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हुरावली स्थित शासकीय जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की रसोई, भण्डार, कमरों में उपलब्ध पलंग, चादर व सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा रहीं अन्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही रसोई से थाली मंगवाकर बच्चों के साथ भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता परखी। सिलावट ने समयबद्ध कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा की गई मांगों व समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर नोट कराया और कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण न हो तो उन्हें सीधे फोन करके बताएं।
बगैर सूचना के प्रभारी मंत्री सिलावट ने छात्रावास में पहुंचकर जब रहवासी विद्यार्थियों से कहा कि ग्वालियर जिले का प्रभारी मंत्री आप सबकी समस्याएं सुनने आया हैं तो सभी विद्यार्थी आश्चर्य से भर गए। प्रभारी मंत्री ने जब अनौपचारिक माहौल में छात्रावास की सीढी पर बैठकर बातचीत का सिलसिला शुरू किया तो सभी विद्यार्थी उनके आस-पास जमा हो गए और जहां समस्याएं बताईं, वहीं छात्रावास की भोजन व्यवस्था की खुलकर तारीफ भी की।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने बच्चों की मांग पर यहां पर पुस्तकालय, खेल सामग्री व वाई-फाई की व्यवस्था, छात्रावास के कमरों सहित संपूर्ण परिसर की रंगाई-पुताई कराने, प्रथम तल की तरह भूतल पर आरओ व वाटर कूलर लगवाने एवं 50 गद्दों व चादर की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था कराने में जन सहयोग भी लिया जाएगा। छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा गद्दे व चादर खरीदने के लिए विद्यार्थी के खाते में सीधे ही धनराशि पहुंचाई जाती है।
राज्य शासन द्वारा संचालित इस 100 सीटर छात्रावास में रहकर ग्वालियर व चंबल संभाग सहित झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी, धार, मंडला व डिंडोरी सहित अन्य आदिवासी बहुल जिलों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी विभिन्न महाविद्यालयों में पढाई कर रहे हैं। जिनमें एमआईटीएस, एमएलबी, एमिटी यूनिवर्सिटी व जीवाजी विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान शामिल हैं। वर्तमान में लगभग 55 विद्यार्थी रह रहे हैं। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया जारी है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव एवं विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
हर माह कराएं छात्रावास के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हर माह छात्रावास के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फोटोग्राफ सहित इसकी जानकारी उन्हें भेजें।
छात्रावास की एप्रोच रोड व बाउण्ड्रीवॉल बनवाने के भी दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री ने लगभग 100 मीटर लंबाई में छात्रावास की एप्रोच रोड बनाने व परिसर की बाउण्ड्रीवाल के निर्देश भी इस अवसर पर दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर आयुक्त नगर निगम से कहा कि एप्रोच रोड व यहां की क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत का काम विशेष प्राथमिकता से कराएं।