योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने आवश्यक कार्रवाई करें : कलेक्टर

– जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवीन नल-जल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की

भिण्ड, 05 मई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवीन नल-जल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे एवं पीएचई विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि गत 26 अप्रैल को प्रमुख सचिव मप्र शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 92 हजार 163 एफएचटीसी शेष थे। आज की स्थिति में 77 हजार 419 एफएचटीसी किए जाने शेष हैं, 26 अप्रैल से 2 जून तक 14 हजार 663 एफएचटीसी किए गए हैं। शेष 77 हजार 419 एफएचटीसी में से 183 नलकूपों का खनन कार्य शेष होने से 18 हजार 410 एफएचटीसी एवं 47 ग्रामों की योजना पुनरीक्षित स्वीकृति उपरांत 5032 एफएचटीसी प्राप्त होंगे। 6 निविदाकारों द्वारा समय-सीमा में कार्य नहीं किया गया है और उनके विरुद्ध अनुबंध समाप्त की कार्रवाई की गई। 4 निविदाकारों को ब्लेक लिस्टेड करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पीएचई विभाग को 3 फेस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु एमपीईबी को पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल को केसिंग पाईप/ बोरिंग मशीन आदि उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने उक्त योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही वांछित जानकारी सीईओ जिला पंचायत भिण्ड को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।