उपनगर ग्वालियर में विकास की श्रृंखला लगातार जारी रहेगी : तोमर

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 13 में लगभग 1.42 करोड के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर, 28 फरवरी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार जारी रहेगी। यहां की बस्तियों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, पेयजल व सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 13 में लगभग एक करोड 42 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की भी अपील की।
मंत्री तोमर ने वार्ड 13 में एक करोड 41 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें समुदायिक भवन कोटा वाला मौहल्ला लागत राशि 10 लाख रुपए, सीसी रोड तानसेन नगर ई. ब्लॉक में लागत राशि 12 लाख 50 हजार रुपए, सीसी रोड लोहामण्डी एवं तानसेन नगर बी. ब्लॉक राशि 5 लाख रुपए, नाली एवं सीसी मरम्मत कार्य विभिन्न गलियों में लागत राशि 10 लाख रुपए, सीसी रोड लोहामण्डी ग्यासी आटा चक्की कोटा वाला मौहल्ला, पवन उपाध्याय की गली, फोर्ट रोड, दयाल स्टूडियो वाली गली, मायाचंद धर्मशाला के पीछे, हजीरा अलीगढ मिष्ठान भण्डार के बगल वाली गली लागत राशि 33 लाख रुपए, तानसेन नगर, सीसी रोड लागत राशि राशि 20 लाख रुपए, सीसी रोड तानसेन नगर, डॉ. सोनकर की गली लागत राशि 9 लाख रुपए, सीसी रोड तानसेन नगर, आजाद त्रिपाठी वाली गली लागत राशि 22 लाख रुपए एवं सीसी रोड तानसेन नगर राजीव कुशवाह वाली गली में 20 लाख रुपए की राशि से निर्माण कार्य शामिल हैं। भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिधि दिनेश सिकरवार, महेश उमरैया, प्रदीप, ओमप्रकाश नामदेव, गुड्डू रत्नाकर, सुरेश सिकरवार, आजाद त्रिपाठी, हरिनारायण श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।