स्पर्श क्लीनिक ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भिण्ड, 07 फरवरी। मालनपुर नगर में संचालित स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा गोहद के शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के अलावा आसपास के रहवासियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं उचित परामर्श लिया। शिविर में स्पर्श क्लिनिक के संचालक डॉ. अरुण सागर एमबीबीएस एवं उनके सहयोगी डॉ. विवेक यादव ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सर्दी जुकाम बुखार जैसी कई बीमारियों से पीडित रोगियों को मौके पर ही दवाइयां वितरित की। उन्हें बदलते मौसम में बीमारियों से बचने हेतु उचित परामर्श दिया गया। शिविर में करीब ढाई सौ लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और परामर्श लिया।