राज्यमंत्री भदौरिया के बर्ताव से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

नियमतिकरण की मांग को लेकर ऊषा कार्यकर्ताओं राज्यमंत्री का पुतला फूंका

भिण्ड, 22 जून। नियमतिकरण की मांग को लेकर कई दिनों से सरकार से मांग कर रहीं आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं द्वारा विगत दिवस मेहगांव में प्रदर्शन के दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और नियमतिकरण की मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगीं। जिससे राज्यमंत्री भड़क गए और ऊषा, आशा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को 24 घण्टे में पद से पृथक करने की धमकी दे डाली। जिससे नाराज ऊषा एवं आशा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के खिलाफ जिला अस्पताल भिण्ड में प्रदर्शन कर विरोध किया और राज्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया।

राज्यमंत्री भदौरिया 24 घण्टे के भीतर मांगे माफी, वरना देखने लायक होगा आंदोलन : लक्ष्मी कौरव

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के रवैये से नाराज आशा, ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता धरने पर बैठीं

आशा, ऊषा सहयोगिनी संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को करीब छह माह में कई ज्ञापन दे चुके हैं, उपचुनाव के दौरान भी 25 सितंबर को भी हमने ज्ञापन दिया था और अभी हाल ही में हमने उन्हें चार सूत्रीय ज्ञापन दिया था। हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर क्या कार्रवाई की गई या क्या रणनीति बनाई गई और हम लोगों को वो क्या आश्वासन दे सकते हैं? इसकी जानकारी लेने जब हम लोग उनके पास पहुंचे तो राज्यमंत्री का जवाब था कि आप लोग कामकाज कुछ करते नहीं हो, जगह जगह मुझे घेरकर कागज लेकर खड़े हो जाते हो, मेरे पास कोई जवाब नहीं है और न ही मुझे कुछ पता है और झल्लाकर उन्होंने कहा कि 24 घण्टे का टाइम है तुम्हारे पास, अब मुझे ये भी नहीं पता कि उन्होंने मुझे 24 घण्टे का टाइम किसका दिया है। नौकरी से निकालने का या दुनियां से निकालने का? श्रीमती कौरव कहती हैं कि वो इस क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं और राज्य के मंत्री भी, उन्हें हम सबने चुना है लेकिन उन्हें बोलने की भी सभ्यता नहीं है कि एक औरत से किस तरह से बात करनी चाहिए। अगर इस तरह से एक जनप्रतिनिधि बात करेगा तो जनता अपना दर्द किसको सुनाएगी? अपनी फरियाद लेकर किसके पास जाएंगी? अपनी परवाह किए वगैर कार्य करने वाली हम सभी कार्यकर्ता उन्हें फालतू नजर आने लगी हैं, जब हमसे बिना पूछे ड्यूटी लगा देते हैं तब नहीं लगता? उन्होंने मुझे 24 घण्टे का समय दिया है, मैं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया 24 घण्टे में का समय देती हूं कि वो हम सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगें, अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हम सभी आंदोलन करेंगे, जो देखने लायक होगा।