राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य दीदी, छात्र हुए शामिल
भिण्ड, 21 जून। विश्व योग दिवस पर विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा के मार्गदर्शन में आयोजित ऑनलाइन योग कार्यक्रम में जिला भिण्ड के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य परिवार, छात्रों, अभिभावकों, पूर्व छात्र, आचार्य, शुभचिंतकों एवं अन्य लोगों ने अपने-अपने घर पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी रामकृष्ण राव ने की। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मौजूद रहीं। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी बंधु सहभागी हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने आकर्षक योग की प्रस्तुति दी। सातवे विश्व योग दिवस के इस कार्यक्रम से हजारों परिवार प्रतिदिन अपने-अपने घर पर योग जरूर करेंगे।