इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में किए जा रहे जुल्म के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

भिण्ड, 06 अगस्त। इजराइल द्वारा फिलिस्तीन की गाजा पट्टी में लगातार किए जा रहे बर्बरतापूर्वक हमले के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले वार्ड क्र.एक गोहद में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी की।
इस मौके पर जनवादी महिला समिति गोहद की सचिव शोभा माहौर ने महिलाओं के बीच विस्तार से जिक्र किया और उन्होंने इस हमले के लिए साम्राज्य वादी अमरीका को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में सैकडों बच्चों को बंधक बना लिया गया है, बच्चों को भूखा रखा जा रहा है, उन पर बर्बरतापूर्वक अत्याचार और जुल्म ढहाया जा रहा है। मोदी सरकार इस अत्याचार पर पूरी तरह खामोश है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति पूरे प्रदेश में इस अत्याचार के विरोध स्वरूप आवाज उठा रही है। उन्होंने लगातार इस अत्याचारी इजराइल के खिलाफ आवाज उठाने का सकल्प लिया। इस अवसर पर महिला समिति की नेत्री सरोज श्रवास, गुड्डीबाई माहौर, राधा माहौर, मीरा प्रजापति, माया राठौर, कुसमा राठौर, विमला राठौर, गंगा जोशी, नेमादेवी सहित दर्जनों महिलाओं इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।