अऋणी किसान 14 एवं ऋणी किसान 30 अगस्त तक करा सकते हैं अपनी खरीफ फसल का बीमा

– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की तिथि बढी

ग्वालियर, 06 अगस्त। ग्वालियर व चंबल संभाग के किसान भाइयों के लिए अपनी खरीफ फसल का बीमा कराने का एक और मौका मिला है। फसल बीमा करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि बढा दी गई है। अब अऋणी कृषक 14 अगस्त तक एवं ऋणी कृषक 30 अगस्त तक खरीफ फसल का बीमा करा सकते हैं। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आरएस शाक्यवार ने बताया कि ग्वालियर संभाग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी किसानों के कुल 2 लाख 62 हजार 402 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह चंबल संभाग में 72 हजार 53 आवेदन आए हैं। फसल बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधारकार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं भूमि संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। किसान भाई नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, फसल बीमा पोर्टल, क्रॉप इंश्योरेंस एप, एआईसी के प्रतिनिधि, निकटतम बैंक शाखा व ऐसी सहकारी समिति जहां बचत खाता है, वहां पर संपर्क कर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। प्रतिकूल मौसम को ध्यान में रखकर ग्वालियर-चंबल अंचल के किसान भाइयों से अधिसूचित खरीफ फसलों का बीमा कराने की अपील की गई है। फसल बीमा कराने से प्राकृतिक आपदा से होने वाली फसल हानि की क्षतिपूर्ति हो सकेगी।