भिण्ड, 21 जून। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में 26 जून को प्रात: 10 बजे से एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसका शुभारंभ उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा किया जाएगा।
उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट पिटीशन क्रमांक-9379/2021 में यह अवलोकित किया कि मप्र राज्य के ब्लड बैंक में न्यूनतम निर्धारित ब्लड यूनिट से कम ब्लड यूनिट उपलब्ध है। जिसके उपरांत कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा समस्त प्रदेश में रक्त दान शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालगल वालेंटियर्स पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के संजीवनी रक्तदान संगठन एवं नवजीन रक्तदान संगठन के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराए जाने का प्रयास कराया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड द्वारा शहर केनागरिकों से आह्वान किया गया है कि वर्तमान समय में रक्तदान सबसे उत्तम दान है। रक्तदाता के रक्त के उपयोग से जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।