वेतन निर्धारण अनुमोदन प्रारंभ, शिविर 25 जून तक

डीडीओ वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें

भिण्ड, 21 जून। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने बताया कि डीडीओ वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु प्रकरण संयुक्त संचालक कोष लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करें। अनुमोदन का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है, जो 25 जून तक आयोजित किया जाएगा।
वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे अपने कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लगने वाले वेतन निर्धारण शिविर 25 जून तक आईएफएमआईएस प्रणाली के अंतर्गत सम्मिट कर अनुमोदन कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर में आहरण एवं संवितरण अधिकारी ऐसे प्रकरण भी सम्मिट कराएं, जो भौतिक रूप से अनुमोदन हो चुके हैं किन्तु सिस्टम से अनुमोदन नहीं हुए हैं। भौतिक रूप से हुए अनुमोदन कराने के साथ सेवा पुस्तिका भी प्रस्तुत करें, जिससे लक्ष्य के अनुरूप वेतन निर्धारण शत प्रतिशत हो सके।