कार से 6 लाख 10 हजार रुपए चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी गल्ला मण्डी के सामने खडी तेल व्यापारी की फॉच्र्युनर कार से अज्ञात चोर 6 लाख 10 हजार रुपए चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राहुल सिंह पुत्र उदयवीर सिंह तोमर उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.14 भदाकुर रोड कस्बा फूफ ने पुलिस को बताया कि वह सरसों के तेल का व्यापारी है। शुक्रवार को वह उधारी की रकम वसूलने भिण्ड आए था। शाम करीब 5 बजे वह पुरानी गल्ला मण्डी से लौट रहा था तभी रास्ते में उन्हें सडक पर दस और बीस के नोट बिखरे हुए दिखे, जिन्हें देखकर वे आगे बढ गए। कुछ ही दूरी पर उन्होंने गाडी रोकी, तभी पीछे से एक युवती आई और बताया कि गाडी का टायर पंचर है। व्यापारी ने जांच की तो टायर की हवा निकली हुई थी। इसके बाद उन्होंने स्टेपनी निकालकर टायर बदला और पास की एक दुकान पर पंचर जुडवाया। इसी दौरान किसी ने कार के भीतर पिछली सीट पर रखी पॉलीथिन से 6 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। व्यापारी को इस बात का पता तब चला जब वह इटावा रोड स्थित इन्दिरा गांधी चौराहे के पास पहुंचे। पॉलीथिन गायब देखकर उन्होंने आस-पास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जांच जारी है।