भिण्ड, 19 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बीटीआई रोड पर झलकारी बाई की प्रतिमा के पास स्वच्छता को लेकर मीडिया कव्हजेर कर रही महिला पत्रकार के साथ तीन स्थानीय लोगों ने गाली गलौज कर उसकी मारीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 324(2) , 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मी मांझी पत्नी उमेश बाथम उम्र 24 साल निवासी पुलिस लाईन के सामने भिण्ड ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से पत्रकार है। शुक्रवार की शाम को वह बीटीआई रोड पर झलकारी बाई की प्रतिमा के पास स्वच्छता को लेकर कव्हरेज करने गई थी, तभी वहां आरोपीगण धुंधकारी निवासी पार्क मोहल्ला भिण्ड, गोलू, राजमी भदौरिया आए और उसे गालियां देकर कव्हरेज करने से मना किया। जब महिला पत्रकार ने कहा कि यह हमारा काम है, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।