38 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 19 जुलाई। जिले की बरोही थाना पुलिस ने ऑटो में ले जाई जा रही 38 हजार 700 रुपए कीमती अवैध शराब को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बरोही थाना पुलिस को शुक्रवार की दोपहर में सूचना मिली कि एक ऑटो में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने ऑटो क्र. एम.पी 30 जेड.डी.4657 को घेराबंदी कर अम्लेहडी तिहारा भिण्ड-ग्वालियर रोड पर पकड लिया और तलाशी के दौरान दो बोरिया में प्लेन देशी शराब व मसाला देशी शराब के कुल 387 क्वार्टर कीमत 38 हजार 700 रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपियों अपने नाम रोहित पुत्र मोहन सिंह नरवरिया उम्र 17 साल निवासी नुन्हाड थाना गोरमी, धुन्ने नरवरिया निवासी रमपुरा थाना पावई बताए हैं।
20 क्वार्टर शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
वहीं ऊमरी थाना पुलिस ने रामगढ रोड पर आम के पेड के नीचे अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजेश पुत्र श्रीलाल जाटव उम्र 42 साल निवासी ग्राम लहरौली को गिरफ्तार उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरद्ध धारा 34(1) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।