गौरी सरोवर पर जल्द बनेगा कायाकिंग कैनोइंग सेंटर
खेल आयोजनों के लिए संभावनाएं तलाशने भोपाल की टीम भिण्ड पहुंची
भिण्ड, 20 जून। जिला मुख्यालय स्थित गौरी सरोवर पर वाटर स्पोर्ट को बड़े पैमाने पर आयोजनों के लिए एवं भिण्ड में वाटर स्पोर्टस से संबंधित अपार संभावनाएं तलाशने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल की टीम रविवार को भिण्ड पहुंची।
टीम में भोपाल से आए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक बालूसिंह यादव, सहायक संचालक विकास खडेरकर, राष्ट्रीय कोच दलवीर सिंह यादव, आर्केटेक्ट गौतम बनर्जी एवं पुलिस हाउसिंग से नरेश शर्मा, राजदीप सिंह जादौन द्वारा संयुक्त रूप से गौरी सरोवर पर भूमि आवंटन हेतु निरीक्षण किया। टीम ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम एवं जीवाजी क्लब भिण्ड का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह, सहायक कलेक्टर केबी विवेक, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जीवन सिंह जादौन एवं खेल प्रशिक्षक संजय पंकज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
भोपाल से आई खेल एवं युवा कल्याण विभाग की टीम को मौजूदा स्थिति को दिखाते हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बताया कि अधोसंरचना के अंतर्गत विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से गौरी सरोवर पर लगभग चार करोड़ की लागत से कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया। जहां विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण लेंगे। शेष गौरी सरोवर के किनारे जो जमीन व्यर्थ पड़ी है वहां कॉम्लेक्स, पार्क, ओपन जिम के उपकरण लगाने का सुझाव दिए। विधायक संजीव सिंह ने गौरी सरोवर पर निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर केवी विवेक एवं इंजीनियर दीपक अग्रवाल को सरोवर पर निर्माणाधीन पुल का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने एवं महाकालेश्वर मन्दिर के सामने सड़क पर भरे पानी को निकलवाने के निर्देश दिए।
खेल स्टेडियम भवन का होगा पुनर्निर्माण
भोपाल से आई खेल एवं युवा कल्याण विभाग की टीम के साथ विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम एवं जीवाजी क्लब का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बिल्डिंग का रिनोवेशन कराने एवं सैना में भर्ती प्रतियोगिताओं में दौड़ लगाने के लिए अभ्यास करने के लिए आने वाले युवाओं को सिंथेटिक ट्रैक बनवाने के लिए योजना तैयार की। साथ ही जिम में आधुनिक उपकरण बढ़ाने के लिए कहा जिससे युवाओं का शारीरिक विकास हो सके।
कलेक्टर चैम्बर में की चर्चा
भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल से आए संयुक्त संचालक बालूसिंह यादव, सहायक संचालक विकास खडेरकर, राष्ट्रीय कोच दलवीर सिंह यादव, आर्केटेक्ट गौतम बनर्जी एवं पुलिस हाउसिंग से नरेश शर्मा, राजदीप सिंह जादौन द्वारा कलेक्टर चैंबर में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।