ब्लॉक स्तरीय बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 07 जुलाई। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत सरकार एवं निर्वाचन आयोग मप्र के पालन में बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) एवं सुपर वाईजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण एसडीएम एवं ईआरओ लहार विजय सिंह यादव के मार्गदर्शन में निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र शा. सीएम राईज उमावि लहार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लहार में शुभारंभ हुआ।
निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण सात से 9 जुलाई तक निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, उक्त प्रशिक्षण में संवैधानिक प्रावधानों, विशेषगहन पुनरीक्षण सर्वे में बीएलओ के दायित्वों, टेलीफोन प्रोटोकॉल, फार्म 6, 7, 8 की जानकारी, डोर टू डोर सर्वे एवं बूथ जागरुकता, बीएजी ग्रुप आदि बिंदुओं सहित रोलप्ले, ई वेल्यूवेशन आदि बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स दीपक शर्मा, राजनारायण दोहरे, मंगल सिंह कुशवाह, प्रवीण पाण्डेय, शिवप्रताप सेंगर, संजीव गुप्ता व सुनील गुप्ता द्वारा दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सहयोग निर्वाचन शाखा लहार से कमलेश कुमार झा, सौरव ओझा एवं कुलदीप उपाध्याय द्वारा दिया जा रहा है।