योग सिर्फ व्यायाम नहीं बल्कि संपूर्ण जीवनशैली : पचौरी
भिण्ड, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दूरदर्शन विशेष योग कार्यक्रम कर रहा है, जिसके तहत दर्शकों को योग के महत्व और योग की बारीकियों की समझाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम में दर्शकों को योग प्रोटोकॉल, कोविड-19 में लाभकारी योग आसन, योग के लाभ और योग की सभी बारीकियों से दर्शकों घर बैठे दूरदर्शन के माध्यम से बताएंगे युवा योग गुरु अखलेश पचौरी और इनके साथ होंगे योग के राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव राणा और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुरी विजयन।
योग गुरु पचौरी ने बताया कि कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल, कोविड-19 से बचाव हेतु आसन, प्राणायाम का डेमोस्ट्रेशन करके बताया जाएगा और उनसे होने वाले लाभ को भी बताएंगे। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, यह सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि योग संपूर्ण जीवन शैली है।