लहार थाना परिसर में हुआ पौधारोपण

भिण्ड, 05 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में लहार थाना परिसर में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी और एसडीओपी कार्यालय स्टाफ, थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा और थाना लहार स्टाफ ने फलदार और छायादार पौधे लगाकर प्रकृति को संजोकर रखने का संदेश देते हुए कहा कि आओ प्रकृति को संजोकर रखें हम, पेड लगाएं हरा भरा रखें हम।

पीसी पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक 7 को

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसवपूर्ण निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जा रहा है। अत: समस्त सदस्यों से अपेक्षा है कि समयपूर्व उपस्थित रहें।