भिण्ड, 05 जुलाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी नारायण शर्मा की 32वीं पुण्यतिथि का आयोजन उनके गृहगांव अतरसूमा में किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्रों सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, समाज सुधारक और लोकतंत्र के प्रहरी लक्ष्मी नारायण शर्मा को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को जिले के ग्राम अतरसूमा में पूरे सम्मान, भाव और श्रद्धा के साथ स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उनके पुत्र राकेश शर्मा ने बताया कि पं. शर्मा का जन्म वर्ष 1918 में हुआ था। वे भारत छोडो आंदोलन के दौरान वे भूमिगत रहकर चंबल घाटी, ग्वालियर रेजिडेंसी और यूनाइटेड प्रोविंस जैसे क्षेत्रों में आजादी की अलख जगाते रहे। वे आपातकाल में 19 माह जेल में रहे।