– गिंगरखी और देवरी में प्रस्फुटन समिति एवं समुदाय के साथ बैठक
भिण्ड, 02 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड मेहगांव में एक दिवसीय दौरे पर आए ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव, संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया ने विकास खण्ड के प्रस्फुटन योजना अंतर्गत चयनित गांव गिंगरखी और देवरी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम समुदाय के साथ बैठक की। इस दौरान जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास की दिशा में सामुदायिक भागीदारी द्वारा सामाजिक शिक्षा, सामाजिक पर्यावरण, सामाजिक समृद्धि, सामाजिक स्वास्थ आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए गांव के अंदर संस्कार केन्द्र खोलने, नर्सरी का संचालन, पुराने कला के जानकार लोगों की पहचान कर उनको चिन्हित करने एवं जन सूचना व वाचनालय केन्द्र के माध्यम से गांव के लोगों को शासन के योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु समिति को प्रेरित किया।
इसके साथ ही सामाजिक परिवर्तन के लिए सामुदायिक सहभागिता की अवधारणा को समझाते हुए स्वेच्छिकता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत दोनों ग्राम मे पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा, अरविन्द सिंह भदौरिया, संजीव, खेमराज, धर्म नारायण, बृजेश शर्मा, कालीचरण शाक्य, आशीष, पद्मकांत, अजय, रविकांत, गौरव, सोमकांत, शारदा, कमला, गुड्डी बाई, जितेन्द्र सिंह कौरव, अनिल शर्मा, रामशंकर त्यागी सहित प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।