कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी पर दर्ज एफआईआर निरस्त की जाए

– कांग्रेस ने एसपी ऑफिस पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 02 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले में दर्ज एफआईआर के विरोध में बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और एफआईआर को निरस्त करने की मांग की।
इस अवसर पर कांगे्रस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने बताया कि ग्राम मुहरा निवासी गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने गांव के दबंग सरपंच पुत्र द्वारा मारपीट की शिकायत जीतू पटवारी से की थी। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों पीडित अपनी आपबीती सुना रहे हैं। इसके बाद प्रशासन ने दबाव बनाकर पीडितों से झूठा शपथ पत्र लिया और पटवारी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित और सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है। कांग्रेस ने मांग की है कि एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए और प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखी जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी गण मौजूद रहे।