भिण्ड, 02 जुलाई। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो व वीडियो डालने के मामले में आलमपुर थाना पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि आलमपुर निवासी एक युवक द्वारा कुछ समय पहले अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की गई थी, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर-गांगेपुरा मार्ग पर पशु चिकित्सालय के पास संदिग्ध रूप से खडे एक युवक को पकडकर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउण्ड बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सन्नी माहौर पुत्र कैलाश माहौर निवासी आलमपुर बताया। जिसको गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शोसल मीडिया अकाउंट पर डाली गई फोटो से जब उक्त युवक का मिलान किया गया तो वह एकदम मैच हो गया।