छात्रावासों में पढाने हेतु शिक्षकों एवं संस्थाओं से आवेदन 30 तक आमंत्रित

ग्वालियर, 26 जून। ग्वालियर जिले में संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के उत्कृष्ट छात्रावासों बालक/ कन्या छात्रावास घाटीगांव, डबरा, भितरवार व मुरार ग्वालियर में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर एवं कक्षा-11वीं व 12वीं में गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के लिए अंग्रेजी विषय पढाने हेतु शिक्षक/ कोचिंग संस्थाओं से आवेदन पत्र 30 जून तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ग्वालियर में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग के लिए नियमानुसार शिक्षकों को 300 रुपए प्रति कालखण्ड एवं एक माह अधिकतम 20 कालखण्ड का मानदेय दिया जाएगा। कक्षा 9वीं व 10वीं में कोचिंग देने वाले शिक्षकों को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत तथा कक्षा 11वीं व 12वीं एवं महाविद्यालयीन के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। शिक्षक एवं कोचिंग संस्थाएं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आवेदन के साथ संलग्न करें। आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, संबंधित विषय की अंकसूची, अनुभव प्रमाण-पत्र भी आवेदन के साथ अनिवार्यत: संलग्न किए जाएं। 30 जून के पश्चात आवेदन मान्य नहीं होंगे।