मुनिराज के आगमन को लेकर महिला मण्डल ने किया जनसंपर्क और बैठक

भिण्ड, 26 जून। मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ससंघ का अतिशय क्षेत्र बरासो में मंगल प्रवेश एवं भिण्ड नगर में चातुर्मास को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है। जिसको लेकर विहसंत सागर महिला मण्डल द्वारा जगह-जगह जनसंपर्क एवं बैठक कर महिला मण्डलों को जोडक़र मुनिराज की भव्य अगवानी को लेकर तैयारियां की जा रही है। महिला मण्डल ने सकल समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुनिराज की अगवानी को भव्य बनाएं। अपील करने वालों में गीता जैन, सीमा जैन, वर्षा जैन, अमिता जैन, प्रीति जैन, अनीता जैन, बेबी जैन, सुनीता जैन, सुमन जैन आदि उपस्थित थीं।