तालाबों के बंड पर लगाएं घास और पौधे भी रोपें

– जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन संरचनाओं का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

ग्वालियर, 25 जून। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षा जल सहेजने के लिए बनाए जा रहे तालाबों की पार (बंड) पर काली मिट्टी डालकर घास के बीज डलवाएं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ तालाब की पार पर पौधरोपण भी कराएं। यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने जिले के ग्रामीण अंचल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर, खेत, तालाब, निस्तारी तालाब, डग वेल एवं अन्य जल संरचनाओं के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री, जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्माणाधीन विभिन्न संरचनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया। इनमें विकास खण्ड घाटीगांव के अंदर ग्राम पंचायत मेहदपुर के अंतर्गत महेश्वरा में स्थित बडे तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही सिद्ध बाबा की खो के समीप बनाए जा रहे अमृत सरोवर, निर्माणाधीन निस्तारी तालाब एवं डग वेल रिचार्ज संरचनाएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मेहदपुर में चार खेत तालाब का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिए।