ग्वालियर, 25 जून। संविधान हत्या दिवस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित कर आपातकाल लागू होने की विभीषिका को स्मरण किया गया। जिले में कॉलेजों सहित नगर निगम मुख्यालय पर भी संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर लघु फिल्म के माध्यम से आपातकाल की परिस्थितियों को दिखाया गया।
ग्वालियर जिले में नगर निगम मुख्यालय सहित माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही लोकतांत्रिक परंपरा एवं उसके आयाम के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।