पौधारोपण से पर्यावरण की महत्वता बढती है : जयभान सिंह पवैया

– एमजेएस कॉलेज में लागई गई आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी, एक पेड मां के नाम किया पौधारोपण

भिण्ड, 25 जून। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय एवं प्रदेश नेत्रत्व के जन जागरण अभियान के तहत आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी शा. एमजेएस महाविद्यालय परिसर में लगाई गई। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि ग्वालियर के पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रदर्शनी में दर्शाया गया 50 वर्ष पहले 25 जून 1975 को कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोपा था। यह प्रदर्शनी में कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार द्वारा आंदोलनकारी को किस तरह जेल में बंद किया गया जिसका एक-एक चित्र कल लोकतंत्र को प्रदर्शित करता है।

पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया ने प्रदर्शनी अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड मां के नाम के तहत पांच पौधे रोपकर उसमें जलदान दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है हम सबको एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जो कि हम उसका पालन पोषण करें और बडे होकर हमको फल और छाया दे, यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा और संकल्प है। जिसमें हम सबकी महत्वपूर्ण जनभागीदारी होना चाहिए। पौधारोपण करने से पर्यावरण की महत्वता अधिक बढ जाती है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र राजौरिया, सज्जन सिंह यादव, राजन सिंह भदौरिया, जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा एवं पिंकी शर्मा, विद्यालय परिवार शिक्षक, एनसीसी के विद्यार्थी भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुष्पगुच्छ देकर जयभान सिंह पवैया एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया।