भिण्ड, 25 जून। जिला मुख्यालय पर स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में कैन्टीन अधिकारी के. कन्नन के अपनी यूनिट में वापस जाने के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन ने उनकी विदाई समारोह पर अटेर किले का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने कहा कि जिस तरह कन्नन साहब ने कैन्टीन को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई। दूर दराज से आने वाले पूर्व सैनिकों तथा शहीद परिवारों को कैन्टीन का सामान पूरी तरह से दिया जा रहा है, जिससे जिले के सैनिकों को अब घरेलू सामान तथा लिक्वर की कोई परेशानी नहीं होती है। जिले के सभी पूर्व सैनिक व शहीद परिवार कैटीन सुविधा से बहुत संतुष्ट हैं। मिशन अमर शहीद अमर जवान एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सोनी निडर ने कहा कि सर्विस में अधिकारियों का आना जाना तो लगा रहता है लेकिन कन्नन साहब जैसे कर्तव्य निष्ठ ईमानदार अधिकारी अपने मधुर व्यवहार से अपनी स्वच्छ छवि छोड जाते हैं।
के. कन्नन ने अपने उदबोधन में भिण्ड जिले के सैनिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आने से पूर्व भिण्ड चंबल के बारे में जो सुना था यहां आकर वो सब गलत साबित हुआ। इस मौके पर कैप्टन देवेन्द्र सिंह तोमर, सूबेदारगण अजमेर सिंह, एनके शर्मा, सहेश सिंह, वीबी सिंह, हवलदारगण हुकुम सिंह, प्रतापभान सिंह, शिवरतन तोमर, संतोष सिंह, पुष्पराज सिंह, रामलक्षमण सिंह, रामजीलाल, राजाराम सिंह, शिवरतन भदौरिया, राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।