भिण्ड, 25 जून। मप्र मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला भिण्ड की बैठक मप्र राज्य कर्मचारी संघ के कार्यालय जनक पैलेस लश्कर रोड भिण्ड में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश चन्द्र बादल ने बताया कि आगामी 6 जुलाई भारतीय मजदूर संघ के परिचय विषय पर बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा पंच परिवर्तन कार्यक्रम में गत वर्ष की भांति वर्षा के सीजन में जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर पौधारोपण कराया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पंच परिवर्तन के अन्य विषयों पर प्रत्येक माह की बैठक में कार्यकर्ताओं एवं समाज में जागृति लाने हेतु कार्यक्रम तय किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मप्र राज्य कर्मचारी संघ भिण्ड के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाह ने वर्तमान सत्र में सदस्यता सूची पर विस्तृत चर्चा की। सदस्यता अधिक से अधिक कर लक्ष्य की पूर्ति की गई। तहसील व विकास खण्ड वार सदस्यता की सूची तैयार की गई। भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जाएगा, जिसकी पूर्व तैयारी की जाए, 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा, इसलिए पौधारोपण के लिए पूर्व से स्थान को चिन्हित करें। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला सचिव सत्यनारायण सोनी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ के जिला सचिव वीरेन्द्र शर्मा एवं मप्र राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व संभागीय अध्यक्ष पंकज सोनी थे। अंत में आभार प्रदर्शन भगवान विश्वकर्मा की आरती के साथ जिला कोषाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने किया।