भिण्ड, 05 मई। अमायन क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आजी माता मन्दिर पर गंगा दशहरा के अवसर पर एक दिवसीय विशाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें अमायन क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोगों ने आजी माता पर पहुंचकर दर्शन किए और प्रसाद चढाया। मेला में दूर-दूर से दुकानदार भी आए थे। जो विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाए हुए थे। जिन पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने घर गृहस्थी का सामान खरीदा है। मेला में छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। तो वहीं आजी माता के मेला में नव सृजन समिति अमायन के कार्यकर्ता स्टाल लगाकर दर्शनार्थियों को शरबत पिला रहे थे। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ता व्यवस्थाएं सन्हाले हुए थे।
सरकारी बाग वाले हनुमान मन्दिर पर दंगल मेला सात जून को
मौ। वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी मौ में सरकारी बाग वाले हनुमान मन्दिर पर विगत वर्ष की भांति इस बार भी दंगल मेला सात जून को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नामी-गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी उदयभान सिंह यादव ने दी है।