चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 20 जून। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी कलारी खटीक मोहल्ला भिण्ड में युवक को जान से मारने की नीयत से चार आरोपियों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने फरियादिया मां की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 506, 294, 34 भादवि, 3(1)(द)(ध), 3(2)(व्ही), 3(2)(व्ही/ए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती सरोज पत्नी सुरेन्द्र जाटव उम्र 56 निवासी पुरानी कलारी खटीक मोहल्ला भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में रंगदारी के चलते मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण अनीस उर्फ टेढ़ा, सलीम खान, लटूरी यादव एवं एक अज्ञात ने उसके घर में जाति सूचक गाली गलौज किया। जब उसके पुत्र राहुल जाटव ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली सिर के ऊपर से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।