दंदरौआ ए टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच

-रामदास महाराज ने विजयी टीम को भेंट की ट्रॉफी और नगद राशि

भिण्ड, 24 अप्रैल। दंदरौआ धाम में आयोजित हो रहे खेल के महाकुंभ में गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। इसमें से चार टीम में सेमी फाइनल में पहुंची।
पहला सेमी फाइनल दंदरौआ ए टीम और दंदरौआ बी टीम के बीच में हुआ, जिसमें दंदरौआ ए टीम 30 रन से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल बंगरा की टीम और वाइड न्यू क्रिकेट अकादमी भिण्ड की टीम के बीच हुआ, जिसमें वाइड न्यू क्रिकेट अकादमी ने 80 रन से विजय प्राप्त करके फाइनल में अपना स्थान बना लिया। फाइनल मैच में दंदरौआ ए टीम और वाइड न्यू क्रिकेट अकादमी भिण्ड की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें दंदरौआ ए टीम 3 विकेट से विजयी हुई। 1008 महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार की होते है जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जीवन की चुनौतियों का सामना करने का साहस प्रदान करते हैं। साथ ही हमें अनुशासित भी करते हैं। कोई भी खेल प्रतियोगिता हो, किसी भी प्रकार का खेल हो, उसे खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। इस मौके पर जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, कोच विष्णु त्रिपाठी, कुंअर राज सिंह गुर्जर, राजा गुर्जर, कल्लू, सुनील राजपूत ,गौरव गुर्जर, महेंद्र राणा रामू, छोटू, कृष्णा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।