मेडीकल बोर्ड ने भितरवार में 189 दिव्यांगों का किया परीक्षण

ग्वालियर, 28 फरवरी। ग्वालियर से गए मेडीकल बोर्ड ने शुक्रवार को भितरवार के मण्डी परिसर में आयोजित हुए विशेष शिविर में 189 दिव्यांगों का परीक्षण किया। मेडीकल बोर्ड द्वारा किए गए परीक्षण में 73 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) के लिए पात्र पाए गए।
दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) बनाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर हर हफ्ते जिले के किसी एक विकासखण्ड में मेडीकल बोर्ड बैठ रहा है। इस कडी में शुक्रवार को विकासखण्ड भितरवार के अंतर्गत कृषि उपज मण्डी परिसर में विशेष शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भितरवार की अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह राजे व एसडीएम डीएन सिंह ने दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड वितरित किए।
एसडीएम भितरवार ने बताया कि इस शिविर में मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर मौके पर ही 73 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए पात्र पाए गए। इन सभी के यूडीआईडी कार्ड नंबर जनरेट होते ही प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही ये सभी दिव्यांगजन सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के हकदार हो जाएंगे। भितरवार विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में निवासरत कुल 189 दिव्यांगों का मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया। इनमें 154 अस्थि बाधित व 24 मानसिक मंदता वाले दिव्यांग शामिल हैं। शिविर के आयोजन में सीईओ जनपद पंचायत भितरवार एलएन पिप्पल व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि शाक्य का भी विशेष सहयोग रहा।