भिण्ड, 10 दिसम्बर। आलमपुर के समीप स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल गेंथरी माता मन्दिर पर आगामी 14 दिसंबर को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आलमपुर एवं दबोह क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे।
ग्राम पंचायत गेंथरी एवं गेंथरी के लोगों द्वारा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हंै। गेंथरी माता मन्दिर पर लगने वाला यह एक दिवसीय मेला अंचल का सबसे विशाल मेला माना जाता है। लोगों की मान्यता है कि बाराही देवी माता के दरवार में जो भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगने आता है, माता उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को खास खुजली हो जाए तो वह व्यक्ति मन्दिर परिसर में बने प्राचीन कुंआ के जल से स्नान कर माता के दरवार में प्रसाद चढा दें, तो उसे लाभ मिल जाता है। गेंथरी माता के मेले में आलमपुर, दबोह, लहार, मिहोना, भाण्डेर, सेंवढा, मौ, इंदरगढ, थरेट, भगुआपुरा, समथर, कौच, जालौन, चिरगांव, उरई सहित दूर-दूर से व्यापारी आकर विभिन्न तरह की दुकानें लगाते हैं। मेला में लगी दुकानों पर लोग घर गृहस्थी के सामान की जमकर खरीददारी करते हैं। साथ ही बच्चे चाट पकौडे का मजा लेकर खिलौने खरीदकर झूले का आनंद लेते हैं।