ग्वालियर, 05 अक्टूबर। महानगर ग्वालियर के वार्ड क्र.62 से पार्षद अशोक सिंह गुर्जर ने छोटे भाई विक्रम अहवाना के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए।
जिसमें नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया और इसके साथी शेखपुरा में सीसी रोड और बेहटा, सरदारपुरा, भटपुरा आदि वार्ड में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया और दिव्यांग नेशनल खिलाडी अरविंद को पांच हजार की सहायता राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन समुदाय मीडिया एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत सभी ने पार्षद श्री अशोक सिंह के छोटे भाई विक्रम सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर पत्रकारों में पवन कुमार शर्मा प्रधान संपादक साप्ताहिक समाचार पत्र पवन चाल के साथ साथ सुनील डंडोतिया, धर्मेंद्र सिंह news24x7india प्रधान संपादक , जितेंद्र कुमार पत्रकार एमपी हलचल चैंनल , दैनिक समय के संपादक , दिनेश दांतरे ब्यूरो चीफ, रविंद्र बोहरे अभिनंदन न्यूज , एवं अन्य समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जन्मदिन की उपलक्ष्य में पत्रकारों का सम्मान समारोह में श्रीफल के साथ शॉल भेंट की गई।