– महाआरती, छप्पन भोग झांकी, सुंदरकाण्ड व बाल भोग का होगा वितरण
भिण्ड, 16 सितम्बर। दबोह क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कांक्सी सरकार हनुमान मन्दिर पर बुढवा मंगल के दिन विशेष आयोजन किए जाएंगे। जिसमें रात में हनुमानजी का महाअभिषेक उसके बाद महाआरती, सुबह फूल बंगला झांकी, छप्पन भोग झांकी, सुबह सात बजे संगीतमय सुंदरकाण्ड, तदुपरांत बाल भोग का वितरण, दोपहर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
कांक्सी सरकार पर आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर का कांक्सी सरकार के भक्तों ने बताया कि हनुमानजी की विशेष कृपा और महाराज श्रीश्री 1008 महंत रामदास महाराज के आदेश से इस वर्ष भी यह विशाल आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों, नगर वासियों व धर्मप्रेमी बंधुओं के सहयोग से होने जा रहा है, जिसमे आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।
कोर्ट करचरी से हैं परेशान, तो लगाईए मंगलवार को परिक्रमा
लहार व दबोह के मध्य स्थित हनुमानजी महाराज का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कांक्सी सरकार जिनकी स्थापना पृथ्वीराज चौहान ने करवाई थी, माना यह भी जाता है कि यहां सच्चे मन से जो भी पांच मंगलवार फेरी लगाता है उसके बडे से बडे संकट टल जाते हैं। अगर बात किसी कोर्ट करचरी की हो और भक्त सरकार की शरण में आ जाए तो भक्त का कोर्ट कचहरी का केस जल्द ही निपट जाता है। आपको बता दें कि मंगलवार और शनिवार को मन्दिर में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगती है।