भिण्ड, 01 अगस्त। एण्डोरी थाना क्षेत्र में ग्राम वैशपुरा भौनपुरा में एक सात वर्षीय बालक को जबरन मोटर साइकिल पर बिठाकर अगवा करके ले जा रहे दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र पुत्र अमर सिंह कुशवाह उम्र 34 साल निवासी ग्राम वैशपुरा भौनपुरा पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में आरोपीगण अमजीत पुत्र अमरुद्दीन खान, विशाल पुत्र मुकेश निवासी एण्डोरी उसके सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुशवाह को जबरन अपनी स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया, जिससे आरोपीगण मेरे पुत्र को रामनिवास के खेत के पास रोड पर छोडकर भाग गए।