गाड़ी का धुलाई सेंटर बना कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ग्वालियर
रविन्द्र बौहरे
ग्वालियर 25 जुलाई:- ग्वालियर जिले में इस समय अधिकारियों की आव भगत में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही हैं ऐसा ही एक मामला सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर एवं जिला शिक्षा कार्यालय से सामने आया है जहां पर सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग महोदय की गाड़ी रोज धोई जाती हैं महोदय की गाड़ी में जरा भी कीचड़ नही लग पाती हैं। गाड़ी से संयुक्त संचालक शिक्षा के ऑफिस आते ही गाड़ी चालक (ड्राइवर) के द्वारा ऑफिस में ही गाड़ी की धुलाई शुरू हो जाती है। जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर से इसके बारे में पूछा तो जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार साहब ने कहा कि ये गलत काम है ऐसा नही होना चाहिए में इस मामले में बात करूंगा। लेकिन अगर शासकीय कार्यालय गाड़ियों के धुलाई सेंटर बनते रहेंगे तो बाकी अन्य कर्मचारियों पर इस कार्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा।