-निशानेवाजों के लिए निशानची राइफल शूटिंग अकादमी आगे आई
भिण्ड 24 जून। शहर के मीरा कॉलोनी में ओपन जिला स्तर राइफल शूटिंग मैच का आयोजन रविवार को हुआ, जिसमें निशानेबाजों ने पीप साइट राइफल शूटिंग इवेंट में प्रथम स्थान ओम शर्मा पुत्र आनंद शर्मा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ऋषि यादव पुत्र रामप्रवेश यादव तथा तृतीय स्थान अंशुल उपाध्याय पुत्र रवि उपाध्याय ने प्राप्त किया।
पीप साइट इवेंट में जूनियर वर्ग में रुद्र दुबे पुत्र अजय दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं फ्रेशर्स ने ओपन साइट राइफल शूटिंग इवेंट में बालक वर्ग में स्थान गिर्राज राजावत पुत्र पृथ्वीराज राजावत प्रथम, द्वितीय स्थान पर नितिन शर्मा पुत्र आनंद शर्मा एवं तृतीय स्थान पर मयंक सोनी पुत्र प्रदीप सोनी रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवांगी तिवारी पुत्री सुनील तिवारी, द्वितीय स्थान कृति भदौरिया ने प्राप्त किया। यह जानकारी शूटिंग कोच जय शर्मा ने दी। इस मौके पर नितिन दीक्षित, शशांक थापक, जावेद खान, अजय दुबे, राहुल सोनी, आकाश यादव, राजेश भदौरिया सुनारपुरा, राजीव दुबे आदि मौजूद रहे। सभी ने खेल की सराहना की और बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व को बताया।