भिण्ड, 17 जून। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरी में एक खेत पर बबूल के पेड़ में युवक का शव लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंचम सिंह बघेल निवासी ग्राम पीपरी ने गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र भगवान सिंह बघेल उम्र 22 साल का शव गांव में खेत के पास बबूल के पेड़ पर फांस में लटका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया है या किसी ने उसे मार कर फांसी पर लटकाया है फिलहाल पुलिस इसीक जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मौ थाना के वार्ड क्र.छह मौ निवासी शिवम पुत्र ब्रजमोहन अहिरबार उम्र 21 वर्ष ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।