जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर 235 हितग्राहियों को 53 करोड़ राशि का ऋण वितरण
भिण्ड 01फरवरी:- जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी बघेल एवं अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा अमित बाल्मीक एवं श्रीमती गुड्डन भारद्वाज, सभापति उद्योग एवं सहकारिता के प्रतिनिधि श्री शशिकान्त भारद्वाज आदि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अमित बाल्मीक द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि निश्चित रूप से जिले के युवा स्वरोजगार के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जिसके कारण जिले में रोजगार का सृजन हो रहा है। जिले के वित्तीय संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोज बघेल द्वारा स्थानीय स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना हेतु प्रेरित किया और कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से ऋण लेकर अधिक से अधिक युवा अपना स्वरोजगार स्थापित करें। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री बी.एल. मरकाम द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य स्वरोजगार मूलक योजना के संबंध में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदाय की और कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में जिले के किसी भी सी.एस.सी सेन्टर के माध्यम से निरूशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं में 235 हितग्राहियों को राशि रू. 53 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, जिसमें लगभग 800 से अधिक रोजगार का भी सृजन हुआ। सभी हितग्राहियों को अतिथिगणों के कर कमलों से ऋण राशि के चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। एमएसएमई एवं सेडमैप के सहयोग से विभिन्न ट्रेड़ों में कौशल उन्नयन का 6 सत्पाह का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था जिसमें 150 महिलाध्पुरूषों द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को एमएसएमई विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया।