शिक्षा को सर्वोपरि रखकर ही हम बेहतर जीवन की कल्पना कर सकते हैं : कलेक्टर

जैसा अनुशासन यहां शिविर में है, वैसा जीवन में उतार लें तो दुनियां की कोई ताकत तुम्हे लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकती : कामना सिंह

भिण्ड, 29 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम, एनएसएस के जिला संगठक डॉ. आरए शर्मा, समाजसेवी चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र परिहार, योगाचार्य डॉ. मनोज जैन, डीसी जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, पार्षद राहुल भूरे यादव एवं गायत्री डीएड कॉलेज के प्रबंधक ललित यादव उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि जैसा अनुशासन यहां शिविर में दिखाई दे रहा है, वैसा जीवन में उतर जाए तो आपको दुनिया की कोई ताकत लक्ष्य प्राप्ति से नहीं रोक सकती। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति उनकी सुंदर व्यवस्थाओं और शिविर के दौरान किए गए परियोजना कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मुट्ठीभर लोग जैसा स्वामी विवेकानंद जी ने आह्वान किया था, सभी जगह मिल जाए तो समाज और देश में हर प्रकार का बदलाव संभव है। जब हम बदलाव की बात करते हैं तो हमें सिस्टम और हर क्षेत्र के पहलू में बदलाव लाने की जरूरत है और यह काम ऐसे ही ऊर्जावान, लगनशील, कर्मठ, प्रतिबद्ध युवा कर सकते हैं।
अध्यक्ष की आसंदी से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से छात्रों को समाज से जुडने का अवसर मिलता है, एकसाथ मिलकर रहना सीखते है और लोगों से रूबरू होकर उनकी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं से अवगत होकर उनके अपने स्तर पर समाधान के जो प्रयास किए गए वे सराहनीय हैं। शिविर में जो सकारात्मक ऊर्जा का सदुपयोग आपने किया है, वह सर्वत्र किया जाना चाहिए।
विशेष अतिथि जिला पंचायत सीएमओ एसके सरियाम ने कहा कि एनएसएस के इस शिविर में सभी बालक-बालिकाएं काफी उत्साहित, प्रसन्न दिख रहे हैं, निश्चित ही ये शिविर के वातावरण निर्माण में उनके शिविर संचालक और गुरजानों की मेहता और लगन का परिणाम है। इस ऊर्जा का प्रयोग छात्र अपने भविष्य निर्माण के साथ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी करें जैसा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य है- नोट मी बट यू, यानी स्वयं से पहले आप। राधेगोपाल यादव ने खेलों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल आज करियर का रूप ले रहा है, इसे निखारें। डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने कहा कि सबसे पहले हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, क्योंकि स्वस्थ चित्त में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। तन और मन जब दोनों स्वस्थ होंगे, तभी हम किसी काम को पूरी ऊर्जा के साथ कर सकते हैं और यह सभी आयाम इस शिविर में सिखाए जाते हैं।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संचालक डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने स्वागत भाषण के साथ सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि इस शिविर में प्रतिदिन पांच सत्र संपादित हुए, प्रतिदिन सुबह सात बजे प्रार्थनायोग एवं प्राणायाम सत्र, इसके बाद 9.30 बजे परियोजना सत्र जिसमें जागरुक रैलियां और गांव पहुंचकर श्रमदान तथा लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानना, दोपहर में बौद्धिक सत्र, शाम को खेल और रात्रि में सांस्कृतिक सत्रों का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्रों के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की गई- शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, बैंकिंग, फाइनेंशियल लिट्रेसी, विधिक साक्षरता, मेरी माटी मेरा देश, विकसित भारत योजना, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, रक्तदान, नारी सशक्तिकरण, बाल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण साइबर क्राइम, यातायात सुरक्षा, मतदाता जागरुकता जैसे विषयों के साथ व्यक्तित्व विकास और लीडरशिप के गुर सिखाए गए।
मां सरस्वती और प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना,स्वागत गीत और रोली तिलक के साथ एनएसएस बैज पहनाकर अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसके बाद भूमि, रुचि, कंचन, संध्या करिश्मा ने लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें-उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें-जगें’ की प्रस्तुति दी। तुलसी मोहिनी, प्रिया द्वारा प्रवेश द्वार पर भारतीय वेश भूषा में अतिथियों का स्वागत किया गया, वहीं पायलटिंग करते हुए शिवकुमार, अनुराग, काजल और कामीनी ने अतिथियों को सैल्यूट देकर जयहिन्द के साथ स्वागत किया। रानू चौधरी और उनकी संगीत टीम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, साथ ही नृत्य द्वारा बहुत ही आकर्षक और प्रेरणादाई प्रस्तुति मेरी माटी मेरा देश एवं विकसित भारत संकल्प योजना के तहत प्रस्तुत की गई। समापन अवसर पर सभी छात्राओं को मेडल शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका मिश्रा एवं आभार प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया। प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकार ने अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। इस दौरान शिक्षक राघवेन्द्र शर्मा, मधु तोमर, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र बघेल, वॉलेंटियर हरेन्द्र गौतम, शिवप्रताप, अनूप, हर्ष, युवराज, सुमित, भूपेन्द्र, हिमांशु, मोहित, किशन करण, शिवनंदनी यादव, सरस्वती, रुचि, पूजा, अनुष्का, अंजलि, मोहिनी करण, शिवम, देवांशु, नमन, ऋतिक, अनुराग आदि उपस्थित थे।