कन्या उमावि की छात्राओं ने किया ग्वालियर का औद्योगिक भ्रमण

भिण्ड, 29 दिसम्बर। शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड की नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटी एण्ड वैलनेस एवं हेल्थ केयर की छात्राओं ने ग्वालियर शहर में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम किया। विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
प्राचार्य के दिशा निर्देशन में हेल्थ केयर से मीनू सोनी एवं ब्यूटी एण्ड वैलनेस से रेखा शिवहरे ने 51 छात्राओं को व्यावसायिक भ्रमण कार्यक्रम कराया। उनके सहयोग हेतु शिक्षक सौरभ पाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सजीव थरेजा ने हेल्थकेयर सेंटर पर छात्राओं को स्वास्थ्य के संबंध में बारीकी से जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में ब्यूटी एण्ड वैलनेस की छात्राओं ने रघुवीर सेन वोकेशनल समिति के माध्यम से ब्यूटीशियन मेकप की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्राप्त की।