जसावली सरकार के चरणों मे करेंगे समर्पित सामुदायिक भवन : अम्बरीश शर्मा

विधायक बनने के बाद पहली घोषणा, जसावली सरकार से करेंगे क्षेत्र के विकास कार्यों की शुरुआत

भिण्ड, 29 दिसम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल जसावली सरकार पर चल रहे त्रिदिवसीय प्रवचन में नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू शामिल हुए। वहां क्षेत्रीय लोगों का प्यार उमडता देखते ही बना और मन्दिर गेट से मन्दिर तक की दूरी तय करने में उन्हें लगभग 30 मिनिट का समय लगा। जहां लोगों ने विधायक के साथ सेल्फी एवं फोटो निकालकर उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वे दरवार में पहुंचे और सरकार के चरणों मे माथा टेका एवं बडे ही भाव से संतों को प्रणाम कर प्रवचन मंच पर पहुंचे और महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने भाव विभोर होकर सरकार के चरणों में 50 लाख से एक करोड तक के समुदायिक भवन एवं विद्युत कार्य कराने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।
रावतपुरा सरकार पहुंचे विधायक
नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू शुक्रवार को रावतपुरा सरकार पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमानजी के चरणों मे मत्था टेका और रविशंकर महाराज से आशीर्वाद लिया।