एसपी ने किया कोतवाली एवं ऊमरी थाने का आकस्मिक निरीक्षण

भिण्ड, 28 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बुधवार-गुरुवार की रात्रि में सिटी कोतवाली एवं ऊमरी थाने का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारियों एवं थाना पर मौजूद कर्मचारियों को पुलिसिंग के संबंध में निर्देश दिए।
एसपी डॉ. असित यादव ने निरीक्षण के दौरान थाना पर रात्रि ड्यूटी पर संतरी पहरा चैक किया तो संतरी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले एवं रात्रि डयूटी में लगा पुलिस बल उपस्थित मिला। उन्होंने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत एवं ऊमरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भानसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में थानों पर लंबित गंभीर अपराधों एवं अन्य अपराधों की समीक्षा की एवं अपराधों का तत्काल निराकरण करने एवं अपराधियों की धरपकड के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने थाना में मालखाना, आम्र्स एम्यूनेशन, बलवा ड्रिल सामग्री एवं टीयर गैस सेल, हवालात, कंप्यूटर कक्ष चैक किया तथा ईनामी वारंटी, स्थाई वारंटी, गिरफ्तार वारंटी, फरारी बदमाश रजिस्टर को चैक किया।
थानों पर उपस्थित बल से पुलिस अधीक्षक द्वारा चर्चा कर थानों की गश्त प्रणाली, मोटर साइकिल पार्टी, पॉइंट ड्यूटी के बारे में जानकारी ली व ड्यूटी रजिस्टर चैक किया तथा रात्रि ड्यूटी के संबंध में निर्देश दिए। थाना शहर कोतवाली द्वारा लगाए गए रात्रि गश्त के तीनों पॉइंटों को कंट्रोल रूम से चैक कराए गए जो पॉइंट ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने पुलिस बल को खासतौर पर रात्रि में पड रहे कोहरे के कारण चोरियों के बढने की संभावना को गंभीरता से लेते हुए सर्तक रात्रि गश्त करने की हिदायत दी एवं आगामी नववर्ष 2024 के दौरान लगने वाली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और उसकी तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए।