जिले में 22.8 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड, 16 जून। भिण्ड जिले में गत एक से 16 जून तक 22.8 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 37 मिमी, अटेर में 24 मिमी, मेहगांव में 24 मिमी, गोहद में 28 मिमी, लहार में 21 मिमी एवं रौन में 24 मिमी, मिहोना में 19 मिमी, मौ में दो मिमी एवं गोरमी में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 22.8 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में आज की वर्षा भिण्ड में 22 मिमी, अटेर में 22 मिमी, मेहगांव में दो मिमी, गोहद में छह मिमी, लहार में 18 मिमी, रौन में 10 मिमी, मिहोना में 10 मिमी, मौ में दो मिमी एवं गोरमी में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 13 मिमी है।

आपदा प्रबंधन की बैठक 21 को

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में 21 जून को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में आपदा प्रबंधन (बाढ़ आदि) के संबंध में संपूर्ण जानकारी के साथ संबंधित अधिकारियों से उपस्थित रहने को कहा गया है।