अटेर से कांग्रेस के हेमंत एवं गोहद से देसाई, भिण्ड से भाजपा के नरेन्द्र सिंह, लहार से अम्बरीश एवं मेहगांव से शुक्ला हुए विजयी
भिण्ड, 03 दिसम्बर। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद (अजा) के लिए हुए निर्वाचन की मतगणना रविवार को आईटीआई परिसर में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा के तीन एवं कांगे्रस के दो उम्मीदवारों को विजयश्री मिली। देर शाम आए परिणामों में भिण्ड से भाजपा के नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार से अम्बरीश शर्मा गुड्डू एवं मेहगांव से राकेश शुक्ला तथा अटेर से कांग्रेस के हेमंत-सत्यदेव कटारे एवं गोहद आरक्षित सीट से केशव देशाई चुनाव जीत गए हैं।
जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। 17 नवंबर को इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया था। इसके बाद एक पखवाडा उपरांत मतगणना रविवार को सुबह आठ बजे से आईटीआई कॉलेज परिसर में शुरू हुई। विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के 288 मतदान केन्द्रों की गणना के लिए ईव्हीएम की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई और मतगणना 14 राउण्ड में पूर्ण की गई। विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के 296 मतदान केन्द्रों की गणना के लिए ईव्हीएम की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल पांच लगाई गई और मतगणना 15 राउण्ड में पूर्ण हुई।
विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के 296 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 16 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई और 19 राउण्ड में मतगणना पूर्ण की गई। विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के 320 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 18 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई और 18 राउण्ड में मतगणना पूर्ण हुई तथा विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) के 276 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 14 और पोस्टल बैलेट टेबल दो लगाई गई और मतगणना 20 राउण्ड में पूर्ण की गई।
इन प्रत्याशियों में हुआ मुकाबला
भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी को शिकस्त दी। नरेन्द्र सिंह कुशवाह 14 हजार से अधिक मतों से विजयी रहे। उधर अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हेमंत-सत्यदेव कटारे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया को हराकर 21 हजार से अधिक वोटों से विजयश्री हांसिल की। लहार विधानसभा से भाजपा के अंबरीश शर्मा गुड्डू ने लगातार सात बार के विधायक कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह को 12 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक राकेश शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया को 21 हजार से अधिक मतों से हराकर विजयी रहे। इसी प्रकार गोहद सुरक्षित सीट पर कांग्रेस के केशव देशाई ने कडे मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी लालसिंह आर्य को पराजित किया।
शर्मा एवं देशाई पहली बार बने विधायक
जिले की लहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू पहली बार विधायक चुने गए हैं। जबकि वे पूर्व में चार चुनावों में पराजित हुए थे। वहीं गोहद विधानसभा से कांग्रेस के केशव देशाई पहली बार विधानसभा का चुनाव लडे और पहली बार में विधानसभा पहुंचने में कामियाब रहे। वहीं भिण्ड विधानसभा में भाजपा से जीते नरेन्द्र सिंह कुशवाह दो बार एवं मेहगांव में विधानसभा में जीते राकेश शुक्ला दो बार एवं अटेर विधानसभा में कांग्रेस से जीते हेमंत कटारे एक बार विधायक रह चुके हैं।