अभाविप के साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए अपर कलेक्टर

भिण्ड, 16 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गोहद ग्रामीण के कार्यकर्ता द्वारा पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड जिले के अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम को साप्ताहिक चलाया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता ने कोरोनाकाल में कोविड वॉलेंटियर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। यह एक ऐसा छात्र संगठन हैं, जो छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के लिए भी कार्य करता है। उन्होंने परिषद् के कार्यकर्ता के साथ पौधारोपण किया और कहा कि हमारा लक्ष्य केवल पेड़ नहीं पेड़ को जल देना और उसकी देखभाल कर उसे वृक्ष बनाना ही हमारा परम कर्तव्य है। वहीं नगर मंत्री देवेश पचौरी ने कहा कि ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम कार्यकर्ता को जिले के अपर कलेक्टर का मार्गदर्शक प्राप्त हुआ।