भिण्ड, 16 जून। सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हमीरापुरा में आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कुल सात आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, 336, 452 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जुगराजू पुत्र नरेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम हमीरापुरा ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के चलते मंगलवार की शाम को आरोपीगण विवेक उर्फ सोनू भदौरिया, रवीप्रताप, शिवप्रताप भदौरिया निवासी हमीरापुरा एवं चार अज्ञात व्यक्तियों उसके घर में घुसकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड़ गए।