भिण्ड, 07 नवम्बर। आगामी चुनाव को शांति पूर्वक, भय मुक्त संपन्न कराने के लिए मंगलवार को दबोह पुलिस ने केन्द्रीय सीमा सुरक्षा बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। नगर के कोच तिराहा से शुरू हुआ फ्लैग मार्च बस स्टैण्ड, गणेश चौक, रीक्षा मोहल्ला, चौक बाजार से निकला। दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर ने बस स्टैण्ड पर खडे वाहनों, हाथ ठेलों को रोड से हटा कर एक तरफ कराया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि रोड पर हाथ ठेला और चार पहिया बहानों को खडा नहीं करें।
कन्या महाविद्याालय के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने शा. कन्या महाविद्याालय भिण्ड के प्राचार्य सुधीर दीक्षित को विधानसभा निर्वाचन के तहत कर्मचारियों का डाटा सीईएमएस पोर्टल पर सहायक प्राध्यापक सुंदरलाल दौहरे का नाम दर्ज नहीं किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे में समक्ष में उपस्थित होकर जबाब मांगा है। निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में कहा कि आपके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई, उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाए।