दबोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. गोविन्द सिंह के लिए मांगे बोट

भिण्ड, 07 नवम्बर। लहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह के समर्थन में मंगलवार को दबोह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड छह एवं सात में बोट मांगे। वहीं सोमवार को भी कांग्रेस के सदस्यों ने वार्ड क्र.एक व दो में जनसंपर्क किया गया था। कार्यकर्ताओं ने लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशी के विषय में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सरकार बनने पर महिलाओं को सस्ता गैस सिलेण्डर देगी। उन्होंने लोगों को बताया कि डॉ. गोविन्द सिंह आपके सभी के सुख-दुख में शरीक होते हैं। वह पांच साल जनता की सेवा करते हैं। 17 नवंबर को अपने नेता के लिए खुलकर मतदान करें और डॉ. गोविन्द सिंह को बहुमत से जिता कर आठवी बार भोपाल भेजें। जनसंपर्क के दौरान पूर्व नप अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, पूर्व पार्षद शेरे पठान, सुरेश कौरव, माधव यादव, बल्ली टेलर्स, मकबूल खान, पार्षद पप्पू पाल, नारायण सिंह दोहरे आदि नेता शामिल रहे।